पोस्ट आफिॅस का अपना एटीएम लांच

धनबाद : धनबाद मुख्य डाकघर एटीएम खोलकर अपने खाता धारियों को एक ओर सुविधा प्रदान की हैं . पोस्ट आफिस भवन में ही खोले गये इस एटीएम को उपायुक्त कृपानंद झा ने फीता काटकर उदघाटण किया . मौके पर वरीय डाक अधीक्षक के अलावे डाकघर के दजर्नो पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित हुए .

इस सम्बंध में उपायुक्त ने कहा कि पोस्ट आफिस पहले ही कोर बैंक्रिग परक्रिया से जुड़ चुका हैं . हालाकि पोस्ट आफिस का खुद का एटीएम नही होने से खाताधारियो को परेशानी हो रही थी . एटीम होने से लोगो को भीड़ से भी निजात मिल सकेगा . उन्होने कहा कि आने वाले दिनो में निश्चित तौर पर एटीएम की संख्या बढाई जायेगी .


डाक विभाग के अनुसार इस एटीएम का इस्तेमाल केवल पोस्ट आफिस के खाताधारी ही कर पायेंगे आने वाले तीन माह के भीतर इसे अन्य बैंको से भी जोड़ दिया जायेगा .

 

Web Title : POST OFFICE LAUNCHED ITS OWN ATM