संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने दिया एकदिवसीय धरना


धनबाद : घरेलू उत्पादों में मूल्य वृद्धि,सार्वजनिक उद्योगो का विनिवेश बंद करने ,श्रम क़ानून को लागू कर इसके संरचना में विदेशी निवेश बंद आदि मांगो को लेकर संयुक्त मोर्चा ने जिला मुख्यालय पर आज विरोध दिवस मनाते हुए एकदिवसीय धरना दिया .इस दौरान संयुक्त मोर्चा के

कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार पर मजदुर विरोधी और जनविरोधी नियमो को लागू करने का आरोप लगाते हुए कहा की आज देश में सामान्य लोगो से लेकर मजदूरो तक को सरकार के नीतियों के कारण आज काफी असहज स्थिति में जाने को विवश हैं.

सरकार लगातार मजदुरो व इससे जुड़े संगठनो के हक़ को छीनने का काम कर रही है ऐसे में मजदुर व मजूदर संगठन आंदोलन को बाध्य है आज के इस विरोध दिवस के बाद मजदुर संगठन आने वाले समय में देशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होंगे .

 

 

Web Title : UNITED FRONT WORKERS OF THE ONE DAY PROTEST