योग प्रशिक्षण शिविर में लोगों ने सीखी योग की बारीकियां

धनबाद : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व तैयारियों को लेकर जिले के विभिन्न संगठनों की ओर से पूरे जोर शोर से योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. प्रशिक्षण शिविर में योग के गुर सीखने को लेकर लोगों की खासी भीड़ उमड़ रही है. इसी सिलसिले में बुधवार को सीआईएसएफ इकाई बीसीसीएल कोयला नगर की ओर से योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सीआईएसएफ कैंप में किया गया.

धनबाद जिला योग संघ की ओर से कला भवन में आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. शिविर में शहर के सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर योग की बारीकियां सीखी. मौके पर संघ के अध्यक्ष शरद दुदानी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 20 जून तक योग शिविर जारी रहेगा.

Web Title : PREPARATIONS COMPLETED FOR INTERNATIONAL YOGA DAY