प्रधानमंत्री मोदी और मोहन भागवत का पुतला दहन

धनबाद : न्यायालय की आड़ में भाजपा आरएसएस द्वारा आरक्षितों पर हो रहे हमले के खिलाफ आज आवामी इन्साफ मंच के बैनर तले आज विरोध प्रदर्शन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का पुतला दहन धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर किया गया.

इस दौरान आंदोलनकारी भाजपा सरकार मुर्दाबाद प्रधानमंत्री मुर्दाबाद आएसएस मुर्दाबाद, आरक्षण पर हमला व कटौती करना बंद करो आदि नारे लगाए.

आंदोलन का नेतृत्वकर्ता आवामी इन्साफ मंच के नेता सुबल दास ने कहा की जब से केंद्र में भाजपा सत्त्ता में आई है एससी एसटी ओबीसी पर हमला बढ़ गया है

अब बीजेपी और आरएसएस सुप्रीम कोर्ट के आड़ में जिस प्रकार आरक्षण पर हमला किया है उसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता. निश्चित रूप से जिसकी जितनी सख्या भारी उसकी  हिस्सेदारी और सभी क्षेत्रों में आरक्षितो के प्रति निश्चितता सुनिश्चित करने की गारंटी की जानी चाहिए.

Web Title : PRIME MINISTER MODI AND MOHAN BHAGWAT EFFIGY COMBUSTIO