बंगला भाषा उन्ययन समिति का धरना

धनबाद : झारखण्ड बंगला भाषा उन्ययन समिति ने तीन सूत्री  मांग को लेकर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया.

धरना को सम्बोधित करते हुए संस्थापक बेंगु ठाकुर ने कहा की झारखण्ड अलग राज्य बनने के बाद बंगला भाषा पर लगातार अत्याचार हो रहा है.

पडोसी राज्य बिहार में बंगला भाषा का कुल संख्या 12 लाख है वहां की सरकार बंगला भाषा के पठन पठान के लिए शिक्षक नियुक्ति और बंगला किताब दे रही है और अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष का पद बंगलाभाषी को दिया है

. झारखण्ड में 42 प्रतिशत बंगला भाषी है  फिर भी सरकार बंगला भाषा के लिए मौन है. यहाँ पर सरकार न तो पठन पठान के लिए किताब दे  रही है और न तो शिक्षको की नियुक्ति कर रही है.

वही बेंगु ठाकुर ने कहा की अगर सरकार जल्द से जल्द बंगला भाषा की तरफ ध्यान नहीं देगी तो आगे राज्य स्तर पर उग्र आंदोलन किया जायेगा.

Web Title : BANGLA LANGUAGE INNOVATION COMMITTEE