पढेंगे-पढ़ायेंगे उन्नत देश बनायेंगे, कोई न छुटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार

बलियापुर : स्कूल चले अभियान के तहत झरिया प्रखंड व बलियापुर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों की ओर से  शनिवार को प्रभात फेरी निकाली गई. कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बलियापुर की छात्राओं ने बीबीएम कॉलेज से प्रभात फेरी निकाली जो बलियापुर चौक, बैंक मोड़, प्रखंड कार्यालय, केन्दुआटांड़ आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. रैली में बच्चें अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिसमें कई तरह के श्लोगन लिखे हुए थे. जिसमें लिखा हुआ था पढ़ेंगे-पढ़ायेंगे, उन्नत देश बनायेंगे, कोई न छुटे इस बार शिक्षा है सबका अधिकार, अब ना करो अज्ञांता का भूल, हर बच्चों को भेजो स्कूल, लड़का-लड़की एक समान यही संकल्प यही अभियान, अन पढ़ रहना है अभिशाप, अब न रहेंगे अंगूठा छाप आदि नारों के साथ छात्राऐं चल रही थी. इसके अलावा मध्य विद्यालय विर सिंहपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेरटांड़, उर्दु मध्य विद्यालय भिखराजपुर, बालिका मध्य विद्यालय बलियापुर, प्राथमिक विद्यालय सिंदुरपुर आदि स्कूलों के छात्र-छात्राएं प्रभात फेरी में शामिल थे. मौके पर बीओ अलख निरंजन प्रसाद सिंह, बीपीओ साहेबराम यादव, वार्डेन मानिका भट्टाचार्य, मधुमिता कुमारी, सुनीता, अर्चना साव, मुखिया अनुरुपा दास, सवाना प्रवीण,राकेश कुमार, पूर्णिमा महतो, जानकी महतो, सत्यवान रवानी आदि लोग शामिल थे. इधर न्यू प्राथमिक विद्यालय दोबारी झरना, भौंरा मध्य विद्यालय, कस्तुरबा बालिका विद्यालय, चार नंबर सब्जी बागान प्राथमिक विद्यालयों से स्कूल चले अभियान के तहत बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी में पुतुल कुमारी, इंदू कुमारी, शिवानी कुमारी, काजल कुमारी, गीता कुमार, गुडि़या कुमारी,चंदन कुमार, बर्र्फी कुमारी आदि थे. वहीं नया प्राथमिक विद्यालय दोबारी झरना के प्रचार्य  जीतन डे, शिक्षिका मंजू कुमारी, सुरेश भुइयां का कहना है कि बच्चों को जागरुक करने के लिए इस तरह का रैली निकाली गई है. ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके.  इस अभियान का मुख्य संदेश है आधी रोटी खायेंगे बच्चों को पढ़ायेंगे यह संदेश हर गली हर चौरोहे पर पहुंचाना है. लोदना संवाददाता के अनुसार प्राथमिक विद्यालय तिसरा, मध्य विद्यालय लोदना की ओर से शनिवार को स्कूल चलो अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई. यह प्रभात फेरी लोदना मल्लाह पट्टी, बाजार, बाबूबासा, घमंडी पट्टी, श्रमिक कल्याण, हुचुकटांड़, तिलायबनी बस्ती, भुइयां धौड़ा, ग्वाला पट्टी, डायमंड तिसरा आदि जगहों पर गई. मौके पर राजनंदन पासवान, आनंद महतो, नरेश पासवान, सच्चिदानंद साहु, अमलेंदू प्रसाद, विभा झा, बबन पासवान, दयानंद पासवान, मनोज वर्णवाल, मंजू कुमारी, साधु शरण शुक्ला आदि थे.

Web Title : PROCESSION FOR EDUCATION AT JHARIA AND BALLIAPUR