पानी के लिए सड़क जाम कर रहे लोगों को टेंपो चालकों ने पिटा

झरिया : इजे एरिया भेंरा में परसीयाबाद में तीन वर्षों से पेयजल के लिए परेशान लोगों ने शनिवार को भौंरा जामाडोबा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

इसके बाद जुलूस के साथ महाप्रबंधक जेके बोरा का घेराव करने के लिए जुलूस की शक्ल में डेगची, बाल्टी, टीना, गैलन व झाडू के साथ जाने की तैयारी करने लगे तो इसा दौरान टेंपो संख्या जेएच10एएफ 7073 जाम फंस गया.

चालक सह मालिक जबरन जाम हटाने लगे तो नेतृत्व कर रही परसीयाबाद निवासी विष्णु देवी ने उसका विरोध किया.

इस पर टेंपो चालक सह मालिक विक्की व सोनु उन्हें धक्का दे दिया. जिसके कारण वह सड़क पर गिर गई.

गुस्से में आकर विष्णु देवी ने टेंपो के शीशे पर हाथ से प्रहार कर दिया. जिसके कारण टेंपो का शीशा टूट गया.

टेंपो चालक सह मालिक विक्की व सोनु ने लाठी डेडे से हमला बोल दिया. जिसके का्रण राकेश कुमार साव का सिर फट गया.

वहीं विष्णु देवी, कपिल कुमार घायल हो गये. दोनों पक्ष भौंरा ओपी पहुंच कर मामले की शिकायत किया.

प्रथम पक्ष के घायल राकेश, विष्णु देवी व कपिल ने लिखित शिकायत किया. वहीं दूसरे पक्ष के लोग केवल शिकायत कर थाना से चले गये.

आस पास के लोग मामले को सलटाने के लिए ओपी पहुंच कर दोनों पक्ष को समझाने बुझाने का काम कर रहे है. पर अभी तक समझौता नहीं हो पायी है.

परसीयाबाद के लोगों का कहना है कि वेलोग विगत तीन वर्षों से पानी के पेयजल के लिए तरस रहे है.

बीसीसीएल प्रबंधन बार बार पानी कनेक्शन का रुट बदल दे रही है.

इसके कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है. इस समस्या को लेकर वे लोग सुबह सड़क जाम कर विरोध प्रकट किये.

इसके बाद महाप्रबंधक जेके बोरा का घेराव करने उनके कार्यालय जा रहे थे तभी उन पर लाठी डंडा के साथ हमला किया गया है.

भौंरा ओपी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Web Title : TEMPO DRIVE FLOP PEPOLE FOR ROAD JAM