जब्त की जाएगी बेसिल की संपति

धनबाद : नन-बैंकिंगकंपनी बेसिल की संपत्ति जब्त करने के सिलसिले में बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ महेश कुमार संथालिया ने डीएसपी डीएन बंका और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. तय हुआ कि गुरुवार से कंपनी की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

सभी अधिकारियों की जिम्मेवारी तय कर दी गई है. राज्य सरकार के आदेश पर डीसी कृपानंद झा ने इस सिलसिले में एसडीओ संथालिया और डीएसपी बंका के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई है.

Web Title : PROPERTY WILL BE SEIZED OF BASIL