पीएमसीएच में जांच मशीनें लगाने की कवायद तेज

धनबाद : पीएमसीएच में पीपीपी मोड पर सिटी स्कैन, एमआरआई और अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाने की कवायद तेज कर दी गई है. बुधवार को हेल्थ मैप की टीम ने स्थल का निरीक्षण कर तय किया कि कहां कौन-सी मशीनें लगानी हैं. मौके पर मौजूद अस्पताल के अधीक्षक डॉ रंजन पांडेय ने कहा कि पहले से चालू एक्स-रे मशीनों की सुविधा भी मरीजों को मिलती रहेगी.

हेल्थ मैप के क्षेत्रीय प्रमुख प्रतोष माथुर ने बताया कि सरकार से हुए एमओयू के अनुसार पीएमसीएच में शीघ्र उपरोक्त सुविधाएं शुरू की जाएंगी. मशीनों के संचालन के लिए बिजली कनेक्शन का आवेदन कर दिया गया है. एक-दो दिनों में मशीनें अस्पताल पहुंच जाएंगी. फिर उनके इंस्टालेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा.

Web Title : TESTING MACHINES EXERCISE FAST FIGURE IN PMCH