निधि की मौत से नाराज छात्र संगठनों ने की करवाई की माँग

धनबाद : धनबाद स्थित पीके राय कॉलेज परीक्षा केंद्र में कल दोपहर झरिया आरएसपी कॉलेज की बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा निधि सिंह को कदाचार के आरोप में निष्काषित किये जाने के बाद छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के मामले आज धनबाद के सभी कॉलेजों में छात्र संगठन द्वारा बंद का आह्वान किया गया.

इस दौरान पीजी की चल रही परीक्षा को परीक्षा बोर्ड ने अगली तिथि मुक़र्रर करते हुए कॉलेज को बंद रखा. वही इस बंद का समर्थन कर रहे छात्र संगठन दोषी शिक्षकों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं. छात्र नेताओ व छात्रों कि माने तो इस मामले में कदाचार का कोई मामला नहीं था. बावजूद इसके पिके राय कॉलेज के शिक्षकों द्वारा छात्रा निधि सिंह को परीक्षा से निष्काषित किया था, इसी के परिणामस्वरूप मानसिक रूप से परेशांन छात्रा ने आत्महत्या कर प्रयास किया और बोकारो में काल के गाल में समां गयी.

Web Title : STUDENT ORGANIZATIONS DEMANDS TO PRMOPT ACTION AGAINST TEACHERS GUILTY