आश्रित परिवार को मिला 10 लाख का अनुग्रह अनुदान

धनबाद : चुनाव डयुटी के दौरान हुई मौत मामले में आश्रित परिवारों को सरकार द्धारा 10 लाख की अनुग्रह अनुदान राशि दी गई. विदित हो कि वर्ष 2014 में विधान सभा चुनाव में बीसीसीएल कर्मी रणजीत कुमार रविदास की डयुटी बाघमारा 45 बुथ संख्या 178 में दुतीय मतदान पदाधिकारी के रूप में लगी थी.

इसी दौरान तबियत बिगड़ जाने से उनकी मौत डयुटी के दौरान ही हो गई थी. उनकी पत्नी रेणुका रमन को आज उपायुक्त कृपानंद झा, मौके पर उपस्थित सांसद पीएन सिंह, संजीव सिंह की मौजुदगी में अनुग्रह अनुदान राशि भेंट की गई.

Web Title : PROTEGE FAMILY GOT GRANT AMOUNT