छात्रवृति के लिए छात्रो ने किया विरोध प्रदर्शन

धनबाद : राजकीय पालीटेकनिक निरसा के दर्जनो छात्र छात्रवृति आवेदन के लिए समय सीमा बढाने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रो ने बताया एसबीटी के द्वारा रिजल्ट देर से प्रकाशित किये जाने की वजह से नामांकन नही हो सका और नामांकन नही होने से संस्थान के द्वारा बोनाफाईड निर्गत नही किया गया.

छात्रो ने कहा कि अब रिजल्ट आ चुका है और बहुत जल्द नामांकन भी हो जायेगा ऐसे में छात्र, छात्रवृति योजना का लाभ ले सके इसके लिए आवेदन की समय सीमा बढनी चाहिए.

इस संबंध में दीपक रवानी ने कहा कि पूर्व में भी उपायुक्त को मांगो से अवगत कराया था पर कल्याण विभाग ने मांगो को गम्भीरता से नही लिया. छात्र दीपक रवानी ने बताया कि इस मांग को लेकर छात्र हर लड़ाई के लिए तैयार है और जल्द ही मांगे पुरी नही हुई तो छात्र सड़क जाम करने को बाध्य होंगे.

Web Title : PROTEST BY STUDENTS FOR SCHOLARSHIP