युवती से मोबाइल छीन भागे बाइकर्स

धनबाद : एसएसपी आवास के कुछ दूरी पर बाइकर्स एक युवती का मोबाइल ले उड़े. घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन मौके पर नहीं पहुंची. जानकारी के मुताबिक हीरापुर के कपड़ा व्यवसायी सुशील अग्रवाल की पत्नी, पुत्री मनोरम नगर व्यवसायी संजय अग्रवाल के घर गई थी.

वापस लौटने के क्रम में सुशील अग्रवाल की बेटी मोबाइल पर बात कर रही थी. एलसी रोड से मनोरम नगर जाने वाली सड़क पर बाइक पर सवार दो अपराधी आए और हाथ से मोबाइल छीन कर भाग निकले. मां-बेटी ने शोर भी मचाया. लेकिन बाइकर्स सिटी सेंटर के रास्ते भाग निकले.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी जानकारी धनबाद थाने को दी. आरोप है कि फोन करने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. नाराज परिजनों ने पुलिस से शिकायत करने से इनकार कर दिया.

Web Title : MOBILE SNATCH FROM A GIRL AND RAN AWAY BIKERS