पत्नी से मारपीट और रुपये छिनने का आरोप

धनबाद : बरमसिया की रहने वाली सोनी सिंह ने अपने पति मनोज सिंह पर घरवालो के साथ मारपीट करने एवं गहना जेवर के साथ-साथ 40 हजार नकद छीन कर भाग जाने का आरोप लगाया है. घटना धनसार थाना क्षेत्र की है. मनोज की पत्नी सोनी सिंह के अलावे सास शांति देवी, ससुर मदन सिंह व साला घायल अवस्था में पीएमसीएच में ईलाजरत है.

पिड़ीता सोनी ने बताया कि वर्ष 2003 में मनोज सिंह के साथ लव मेरेज हुआ था. इन 12 वर्षो में दोनो से तीन बच्चें भी हुए. उसने बताया कि उसका पति कोई काम नही करता पिछले दो वर्ष पूर्व बैंगलौर में जाकर काम किया इस बीच वह अपने मायके आकर रहने लगी और तभी से अपने पिता के घर पर ही है और अब पति से तालाक चाहती है, सोनी ने बताया कि 10 दिन पूर्व ही उसने कोर्ट में तालाक की अर्जी भी दी है.

सोनी ने बताया कि उसका पति तालाक के नाम पर केवल टाल मटौल करता है और अक्सर घर आकर उसके साथ मारपीट करता है आज भी यही हुआ. सोनी ने बताया सुबह सात बजे मनोज घर पहुंचा और सभी के साथ रड लेकर मारपीट करने लगा.

 

Web Title : ACCUSATION OF ASSAULTING AND SNATCH MONEY