12 सुत्री मांगो को लेकर रेलवे मजदुर संघ का विरोध प्रदर्शन

धनबाद : बकाया बोनस भुगतान, 7वां वेतन आयोग में वेतन की राशि 18 हजार सें बढाकर 24 हजार करने सहित 12 सुत्री मांगो को लेकर पूर्व मध्य रेलवे मजदुर संघ ने डीआरएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर उपस्थित भारतीय मजदुर संघ के महामंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद ने कहा कि केन्द्र सरकार की मजदुर विरोधी नीति को बीएमएस कही से बर्दाश नही करेगी.

पूर्व मध्य रेलवे मजदुर संघ के महामंत्री आशुतोष कुमार पालित ने कहा कि सरकार ने 7वां वेतन आयोग में इंक्रेजमेंट 3 प्रतिशत किया है जिसे बढाकर 5 प्रतिशत किया जाना चाहिए. ट्रेकमैन को भी अन्य की तरह ही पदोन्नित में ओपन टु ऑल का लाभ मिलना चाहिए.

Web Title : PROTEST OF RAILWAY TRADE UNION FOR 12 POINT DEMANDS