धनबाद में चला पल्स पोलियो अभियान

धनबाद : भारत के पड़ोशी देश, पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगनिस्तान में अब भी पोलियो की बिमारी पुरी तरह से खत्म नही हो सकी है और इसलिए ऐतिहातन भारत में आज भी शून्य से पांच साल तक के बच्चों में
पोलियो की खुराक दी जाती है ताकि उन देशो का प्रभाव अपने भारत देश के बच्चो पर नही पड़े और कोई भी बच्चा फिर से पोलियो की बिमारी से ग्रसित नही हो.

स्वास्थ्य विभाग के आकड़े बताते है कि भारत में वर्ष 2010 के बाद अभीतक एक भी बच्चा पोलियो से ग्रसित नही पाया गया है. रविवार को धनबाद में भी पल्स पोलियो के दुतीय चरण के तहत लक्षित 4 लाख 29 हजार 613 बच्चो को पोलियो अभियान चलाकर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई.

इस सम्बन्ध में सिविल सर्जन डॉ. अरूण कुमार सिन्हा ने बताया बच्चो में यह दवा देने के लिए 1956 टीमो का गठन किया गया है जो बच्चे बूथ तक नही पहुच पायेंगे उन्हे 22 व 23 फरवरी को घर -घर जाकर दवा पिलाई जायेगी.

उन्होने बताया गत वर्ष 99 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने में विभाग सफल हुआ था और इस बार 80 प्रतिशत बच्चो को बूथ स्तर से एवं छुटे हुए शेष बच्चो को घर -घर जाकर दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

Web Title : PULSE POLIO CAMPAIGN IN DHANBAD