नाट्य कार्यशाला संपन्न

भूली : भूली समुदायिक भवन में झारखण्ड सांस्कृतिक कार्य निर्देशालय द्वारा पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सौजन्य से भूली में 2 फरवरी से 18 फरवरी तक नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया था.

कार्यशाला में धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों ने भाग लिया और कलाकारों ने गिरीश कर्नाड रचित अग्नि और बरखा नाटक का मंचन किया. उक्त नाटक पौराणिक कथा महाभारत के प्रसंग से लिया गया है. प्रेम, वासना, छल और जनहित के भाव से प्रेरित  है.

उक्त समारोह का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लु, गुप्तेश्वर शर्मा ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत गीत रूपा चटर्जी ने गाया.
वहीं कत्थक नृत्य श्रुति चन्द्रा ने प्रस्तुति की.

नाटक अग्नि और बरखा का निर्देशन बशिष्ठ प्रसाद सिंहा ने किया. नाटक में इश्तेयाक अहमद, कर्मदेव प्रसाद, निखिल कुमार, तनवीर खां, इकबाल सबीर, गौरव पाण्डेय, कामरान खान, विमलेश सिंह राजपुत, नरेश कुमार मतो, शैव्या सहाय, दिव्या सहाय, अमरनाथ साह, मिन्टु ठाकुर, महानंद कुमार महतो, मकबुल अंसारी, प्रवीर कुमार, नूतन सिंहा, नीरज राजपुत, बशिष्ठ प्रसाद सिंहा ने भुमिका निभाई.

नाट्य कार्यशाला में मुम्बई से कमलेश पाण्डेय, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली के मुक्ति रविदास जहानाबाद से गुप्तेश्वर शर्मा, गया से जयराम शर्मा ने कार्यशाला में नाट्य कलाकारों को नाटक से जुड़े तथ्यों की जानकारी दी.

मौके पर धर्मदेव राय ने नाटक व अन्य प्रस्तुतियों की सराहना की और आगे भी ऐसे आयोजन को प्रोत्साहीत करने की बात कही. समारोह का संचालन जितेन्द्र कुमार प्रसाद व मानस रंजन पाल से संयुक्त रूप से किया.

मौके पर टाईगर फोर्स के मीडिया प्रभारी कैलाश कुमार गुप्ता, प्रयास संस्था के सचिव तरूण चन्द्र राय, अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष मिथले.श पासवान, ओम प्रकाश मधुप, भाजपा नेत्री लक्ष्मी देवी, सतेन्द्र ओझा, गंगा बाल्मीकि, मनोज अली अख्तर, आदि उपस्थित थे.

Web Title : THEATRICAL WORKSHOP ENDOWED