बीमा कर्मचारी संघ ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

धनबाद : आज बीमा कर्मचारी संघ, हज़रीबाग मण्डल के सदस्य ने धनबाद के सांसद पीएन सिंह को एक ज्ञापन देकर अनुरोध कीया की जीबन बीमा पालिसी में सर्विस टैक्स को हटाने के लिए संसद में बात रखे. इसमे आम जनता को लाभ मिलेगा. संघ के प्रतिनिधि हेमंत मिश्रा, नीरज कुमार, अलगू प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Web Title : INSURANCE EMPLOYEES ASSOCIATION SUBMITTED MEMORANDUM TO MP PN SINGH