राजद ने मनाई अम्बेडर जयंती

धनबाद : राजद की ओर से गुरुवार को बाबा साहब अम्बेडर की जयंती के अवसर पर रणधीर वर्मा चौक पर एक सभा की गई. सभा की अध्यक्षता तारकेश्वर यादव ने की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा बाबा साहब अच्छे व्यक्तित्व के थे और बाबा के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. मौके पर महेंद्र यादव, नवल पासवान, शेखर यादव, मनोज यादव, विक्रम प्रसाद, एसएन यादव, धर्मेन्द्र ठाकुर, उग्रह शर्मा, साधन गोप, बीडी यादव आदि मौजूद थे.

Web Title : RJD CELEBRATED AMBEDKAR JAYANTI