आरएसपी के विजय उम्मीदवारों ने ली शपथ

धनबाद : आरएसपी कॉलेज में सोमवार को छात्र संघ चुनाव में विजयी उम्मीदवारों ने पद गोपनीयता की शपथ ली. कॉलेज के प्राचार्य जेएम लुगुन मुख्य रुप से उपस्थित थे.

निर्दलीय जीते अध्यक्ष राजेश राउत, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, सचिव राजीव कुमार राजा तथा संयुक्त सचिव विवेक कुमार का माला पहनाकर स्वागत किया गया.

प्राचार्य लुगून ने उन्हें शपथ दिलाई. कॉलेज के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का निर्देश दिया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश राउत ने अपने दायित्वों के निर्वहन की बात कही. मौके पर डा.. एन महतो, डा. नीलेश सिंह, डा. आरपी सिंह, जेजी मंडल, पी तिर्की, शिवलाल रविदास आदि थे. 

Web Title : RSP CANDIDATES SWORN VICTORY