रेलवे पार्सल में छापा, लगाया गया जुर्माना

धनबाद : दो दिनों तक इंजीनियरिंग विभाग की कुंडली खंगालने के बाद बुधवार को विजिलेंस की टीम ने धनबाद रेलवे पार्सल में छापेमारी की. अचानक हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया. तीन सदस्यीय टीम ने हावड़ा से धनबाद पहुंची ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस के एसएलआर कोच की जांच की. जांच के क्रम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी गई.

चार टन क्षमता वाले कोच में छह टन सामान पाया गया. लीज ठेकेदार पर 17 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. यह तीसरी बार है कि जब ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस के लीज ठेकेदार पर विजिलेंस की कार्रवाई हुई है. टीम ने पार्सल कार्यालय में रखे सामानों की जांच की. कई सामानों का वजन कराया गया. वजन में भी गड़बड़ी पाई गयी है.

Web Title : RAID IN RAILWAY PARCELFINE IMPOSED