ब्लैकडाईमंड एक्सप्रेस के बोगी में लगी आग

निरसा : कालुबथान रेलवे स्टेशन के मेन लाइन में गुरुवार की शाम 5 बजे धनबाद से हावड़ा की और जा रही ब्लैकडाईमंड एक्सप्रेस की एक बोगी में अचानक आग लग जाने से यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गयी.

जिससे यात्रियों ने चेन पुलिंग कर कालुबथान रेलवे स्टेशन पर गाड़ी को रोक दी गयी.

कलुबथान स्टेशन के अग्निसमन दल ने तत्काल आग पर काबू पा लिया.

जिससे किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई तथा गाड़ी तत्काल रवाना कर दी गयी.

जानकारी के अनुसार गुरुवार की संध्या 5 बजे धनबाद से हावड़ा जा रही ब्लैकडाईमंड एक्सप्रेस के बोगी संख्या-EC94632 में अचानक आग लग गयी.

आग लगते देख यात्रियों ने तत्काल चेन पुलिंग कर ट्रेन को कालुबथान रेलवे स्टेशन पर रोका.

स्टेशन मास्टर सत्यनारायण कुमार ने अपने अग्निसमन दल के साथ आग पर तत्काल काबू पा लिया.

जिसके बाद बोगी की जाँच कर ट्रेन को वंहा से रवाना कर दिया गया.

इस संबंध में स्टेशन मास्टर ने बताया की गाड़ी के अचानक ब्रेक लगने से वाईरिंग में कही सोटसर्किट हो जाने से उक्त बोगी में आग लग गयी थी.

जिसे तत्काल हमारे अग्निसमन दस्ते ने आग पर काबू पा लिया. आग लगने से किसी प्रकार का कोई क्षति नहीं हुआ.

Web Title : FIRE CAUGHT IN A COACH OF BLACK DIAMOND EXPRESS