छापेमारी में नकली लोशन,सिरप और चायपत्ती बरामद

धनसार : बुधवार को गांधी नगर इलाके में डाबर का नकली गुलाब जल बनाने के गोरखधंधे का खुलासा हुआ तो दुसरे दिन गुरुवार रात कफ और एलर्जी दूर करने की दवा बनाने वाली अल्केम लेबोरेट्री कोलकाता की विजिलेंस लीगल टीम ने नकली सिरप बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.

टीम को सुचना मिली थी की चांदमारी कांटाघर के पास अशोक साव के आवास में उनकी कंपनी का नकली सीरप व अन्य सामान बनाया जा रहा है.

जिसके बाद टीम ने धनसार पुलिस को सुचना देकर इस जगह पर छापेमारी कर एक गुप्त कमरे में रखे अल्केम लेबोरेट्री मार्का की 180 नकली कफ सीरप की शीशियां, 140 शीशी लोशन व 11 ग्राम के टाटा गोल्ड कंपनी की चायपत्ती के छह सौ पाउच बरामद किये. जिसे जब्त कर थाना लाया गया.

पुलिस माकन मालिक की तलाश कर रही है.धनसार थाना प्रभारी अशोक डालमिया ने बताया कि सूचना ड्रग्स इंस्पेक्टर को दी गयी है. जब्त सीरप व लोशन का नमूना जांच को भेजा जायेगा.

चिकित्सक बताते हैं कि नकली दवा खाने से पेट संबंधी कई जानलेवा रोग हो सकते हैं. वहीं नकली लोशन लगाने पर स्कीन कैंसर तक होने का खतरा हो सकता है.

 

Web Title : RAIDS FAKE LOTIONS SYRUPS AND RECOVERED CHAYPTTI