महिला ने पीएमसीएच की नर्स को जड़ा थप्पड़, तीन घंटे बवाल

धनबाद : पीएमसीएच के स्त्री रोग में भर्ती एक मरीज की महिला परिजन ने एक नर्स को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद इसके विरोध में नर्स के साथियों द्वारा नर्स की पिटाई के विरुद्ध में जमकर बवाल किया गया व तीन घंटे तक काम भी बंद रखा.

गुस्साई नर्सो ने भी अटेंडेंट की पिटाई कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया. मारपीट करनेवाली महिला के मांफी मांगने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया व थाने ले गयी.

बता दे की ई ब्लाक निवासी विजयलक्ष्मी की भाभी गार्गी देवी रविवार से स्त्री रोग विभाग में भर्ती है.  बुधवार रात विजयलक्ष्मी मच्छर मारने के लिए मॉर्टिन जला रही थी.

ड्यूटी पर मौजूद जीएनएम बिट्टू कुमारी ने मॉर्टिन जलाने से मना किया जिससे दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. महिला ने नर्स के साथ अभद्र व्यवहार किया.

गुरुवार सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद जब कई नर्सो ने महिला के पास जाकर मामले की जानकारी लेनी चाही तभी उसने एक नर्स को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद हंगामा इतना बढ़ा कि पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा

Web Title : WOMAN HIT A SLAP PMCH NURSE THREE HOURS ORGANICALLY