क्राइम मीटिंग : रेल एसपी ने दिए जरूरी निर्देश

धनबाद : रेलएसपी कार्यालय में हुई क्राइम मीटिंग में एसआरपी असीम विक्रांत मिंज ने थानेदारों से कहा है कि चोरी के मामले निष्पादन नहीं होने पर केवल केस के अनुसंधानकर्ता को दोषी नहीं माना जाएगा. इसके लिए उनपर भी कार्रवाई की जा सकती है.

एसपी ने केस निष्पादन को लेकर दस-दस केस इंस्पेक्टरों को दिया गया था. रिव्यू के दौरान एसपी इंस्पेक्टरों द्वारा केस निष्पादन नहीं किए जाने सेे काफी असंतुष्ट दिखे. मीटिंग में चोरी के मामले को लेकर ज्यादा चर्चा हुई.

एसपी ने डीएसपी को अपने अंचल के मामलों को 10-10 दिनों पर रिव्यू करने का जिम्मा सौंपा है. डीएसपी की रिपोर्ट पर एसपी अधिकारियों पर जबाबदेही तय करेंगे. वहीं वारंट और कुर्की जब्ती संबंधी मामले के निष्पादन पर एसपी संतुष्ट दिखे. क्राइम मीटिंग के बाद पुलिस सभा में पेयजल संकट का समस्या बताया गया.

Web Title : RAIL SP GIVEN NECESSARY INSTRUCTIONS IN CRIME MEETING