रेलवे के कायाकल्प के लिए रेल विकास शिविर प्रारम्भ हुआ

धनबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा ये कहा गया की रेल कर्मी स्वयं विचार मंथन कर रेलवे की दशा एवं दिशा को बदलने में सक्षम है. इसके तहत सभी रेल कर्मियों से सुझाव माँगा गया था. अभी तक लगभग 1 लाख 10 हज़ार आईडिया मिला है. जिसमे 800 आईडिया पेटेंट हुआ.  एक प्रक्रिया के तहत 100 आईडिया को चुनाव गया. इस चयनित आईडिया पर विस्तृत चर्चा रेल विकास शिविर में धनबाद में की गयी. पूर्व मध्य रेलवे के आईडिया पर शनिवार को चर्चा की गयी.

पूर्व रेलवे के धनबाद मंडल से मंडल रेल प्रबंधक मनोज कृष्ण अखौरी, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डा. एएन झा, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक राकेश क़ु. रौशन, कोल् एरिया मैनेजर ए पी सिंह, ट्रैफिकन इंस्पेक्टर अनुपम कुमार रेल विकास शिविर में शामिल हुए. यह शिविर 20 नवम्बर को समाप्त होगा.

Web Title : RAILWAY DEVELOPMENT CAMP IN DHANBAD