जेएमएम नेत्री के कब्जे से रेलवे क्वार्टर मुक्त

धनबाद : एक तो रेलवे क्वार्टर पर नाजायज कब्जा, उपर से उसका कथित तौर पर देह व्यापार के अड्डे के रूप इस्तेमाल. इसकी लगातार प्रशासन और रेल प्रशासन में अनदेखी की.

भला हो जो सरकार बदल गयी. सरकार बदलते ही धनबाद पुलिस ने उपर के दबाव से ही सही सत्तारूढ दल की नेत्री की सरपरस्ती में चल रहे कथित देह व्यापार के अड्डे पर छापा मारकर जेएमएम नेत्री को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

वर्ष 2005 से रेलवे क्वार्टर पर कब्जा जमाए बैंठीं थी जेएमएम नेत्री.

इसे गुरुवार को धनबाद जिला प्रशासन की मदद से रेलवे ने कब्जा मुक्त करा लिया.

मालूम हो हिल कॉलोनी अवस्थित यह रेलवे क्वार्टर वर्ष 2005 में बुकिंग क्लर्क के पद पर कार्यरत रितु शिल्पी को रेलवे ने आवंटित किया था.

पर जेएमएम नेत्री के कब्जे की वजह से रीतु अपने पिता के आवास पर ही इतने सालों से रह रहीं थीं.

रीतु ने रेलवे के कई बड़े अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगाया पर सफलता नहीं मिली.

सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में जेएमएम नेत्री के जेल जाने के बाद धनबाद पुलिस हरकत में आयी और मुझे मेरा क्वार्टर मिल गया.

धनबाद के एसडीओ के निर्देश पर धनबाद बीडीओ जीतेन्द्र कुमार की देख-रेख में पुलिस की मदद से क्वार्टर का दरवाजा तोड़कर सारे सामान कब्जे में ले लिया गया. मौके पर आरपीएफ के पदाधिकारी भी थे.

Web Title : RAILWAY QUARTER REALEASED BY JMM LEADER AT DHANBAD