जिला योजना की बैठक

धनबाद : जिला योजना समिति की बैठक में 86.56 लाख का आवंटन मिलने की सूचना दी गयी. यह रकम जिला योजना समिति में पारित योजनाओं का मिसिंग गैप और फुलफिलमेंट पर खर्च होगा.

विधायक निरसा अरूप चटर्जी की अध्यक्षता में बैठक. इसमें डीसी प्रशांत कुमार, उप विकास आयुक्त, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अधीक्षक और अन्य पदाधिकारी थे.

प्राप्त राशि से प्राथमिक और मध्य विद्यालय की चहारदीवारी और गेट निर्माण के लिए  कुल 2,37,481 लाख रुपए और उच्च विद्यालय को 1,37,247 लाख रुपए दिए जाएंगे.

डीसी ने बताया कि इस वर्ष में नेशनल फुड सिक्योरिटी एक्ट लागू होगा.

लाभुक परिवार को कार्ड दिया जाएगा. परिवार के 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियो को एक यूनिट माना जाएगा. हर परिवार 5 ज्ञह चावल यूनिटवार मिलेगा.

सामाजिक आर्थिक गणना का प्रारूप प्रकाशन हो गया हैं और दावा आपका ही का काम चल रहा है.

बैठक में प्रतिनिधियों ने बताया कि बैक मोड में एनएच के पास केबल का चैंबर रिलायंस वायो बना रहा है.

डीसी ने अभियंता को निर्देश दिया गया कि वे एजेन्सी पर प्राथमिकी दर्ज करें.

Web Title : MEETING OF DHANBAD DISTRICT MANREGA