मुफ्त शिक्षा का समाधान

धनबाद : मुफ्त शिक्षा पाने का समाधान - समाधान विद्यार्थी जन कल्याण योजना ने बड़ा बेहतर निकाला है. आप किसी भी परीक्षा में किस स्थान पर आएंगे.

इसे आप खुद तय कर बेहतर तैयारी से काबिल बन सकते हैं. समाधान सभी विद्यार्थियों के लिए पिटारा ले आया है.

किसी भी स्ट्रीम के क्लास 1 से 12वीं तक के सीबीएइ,आइसीएससी, जेएसी, ड्राइंग, आर्ट, सैनिक स्कूल, नवोदय, नेतरहाट की प्राचीन तरीके से सफल तैयारी विकली टेस्ट, चिल्ड्रेन पार्क, झरिया में 10ः30 रविवार को बिहार एसएससी, एसएससीजीडी, झारखंड एसएससी, बीपीएससी, जेपीएससी, बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, पुलिस, आइटीआइ, पॉलिटेक्निक के कंपीटीशन के लिए विकली टेस्ट चिल्ड्रेन पार्क, झरिया में सोमवार और शुक्रवार को होता है.

नेक्स्ड एक्सटेंशन धनसार में 6 शुक्रवार से खुल रहा है. इसके प्रचार के लिए धनसार में एक प्रोसेशन निकाला गया.

Web Title : SAMADHAN WILL OFFER FREE EDUCATION