रेलवे का डिपार्टमेंटल फुटबॉल टूर्नामेंट

धनबाद : डीएसए इंटर डिपार्टमेंटल फुटबाल टूर्नामेंट के दुसरे दिन आज ओपरेटिंग वर्सेस सिगनल , कामर्सियल वर्सेस इंजिनियरिंग और इलेक्ट्रिकल वर्सेस परसनल टीम के बीच मैच खेला गया.

इस टूर्नामेंट में रेलवे के कुल नौ डिपार्टमेंट के बीच मैच खेला जा रहा है जिसका सेमी फाईनल 13 एवं फाईनल मैच 14 तारीख को खेला जायेगा. टीम के कोच एके सिन्हा ने बताया की इस तरह का मैच हर वर्ष आयोजित किया जाता है. ताकि रेलकर्मी के बीच तनाव कम हो एवं उन्हे भी अपनी प्रतीभा दिखाने का मौका मिल सके.

Web Title : RAILWAY DEPARTMENTAL FOOTBALL TOURNAMENT