वॉलीबॉल एसएसएलएनटी को मिला चैम्पियन का खिताब

धनबाद :  दो दिवसीय विभीयु इंटर कालेज वॉलीबॉल टुर्नामेंट में एसएसएलएनटी की टीम ने बाजी मारी. पीके राय की टीम को हराकर विजेता टीम ने ट्रॉफी  पर कबजा जमा लिया. हीरापुर झरनापाड़ा वॉलीबॉल मैदान में एसएसएलएनटी की मेजवानी में हुआ.

वॉलीबॉल मैच में हजारीबाग आनंदा कॉलेज , एसएसएलएनटी , बीएसएस और पीके राय कॉलेज की टीम ने भाग लिया. पीके राय की टीम इस मैच  में उप विजेता घोषित की गई. दोनो टीमो को मुख्य अतिथि एसके अग्रवाल के हाथो ट्रॉफी प्रदान किया गया.

जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव सुरज प्रकाश मंडल ने बताया कि एसएसएलएनटी की टीम इस बार भी टुर्नामेंट जीत कर अपने 10 वर्षो के रिकार्ड को कायम रखा है. इस मैच के आधार पर यूनिवर्सिटी की टीम तैयार की जायेगी जो आगे वॉलीबॉल इस्ट जोन में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखायेगी. 

Web Title : VOLLEYBALL CHAMPIONSHIPS GOT SSLNT