सूडि़यों की स्थिति को जानने के लिए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग पहुंचे धनबाद

धनबाद : राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग पूरे राज्य में सूड़ी जाति की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और नौकरियों में सूड़ी जाति की स्थिति का अध्ययन करने धनबाद पहुंचे है.

धनबाद परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आयोग के सदस्य केशव महतो कमलेश व शफीक अंसारी ने कहा कि दौरे के प्रथम चरण में धनबाद, गिरिडीह व हजारीबाग जिले के सूड़ी बहुल इलाके का दौरा किया जाएगा.

दूसरे चरण में रामगढ़, जमशेदपुर और गुमला जिले में आयोग के सदस्य जाएंगे.

धनबाद के झरिया व सिंदरी क्षेत्र में सूडि़यों की जनसंख्या है.

आयोग गुरूवार को धनबाद के इन दोनों क्षेत्रों में जाएगा.

दोनों चरण में जो तथ्य प्राप्त होंगे उसे राज्य सरकार को सौंप दिया जाएगा.

 

Web Title : RAJYA PICHRA BARG AAYOG REACHED DHANBAD