छात्राओं को बताए गए बचत के गुर

धनबाद: कंज्यूमर गाइडेन्स सोसायटी आॅफ इंडिया व मुंबई स्टाॅक एक्सचेंज के संयुक्त तत्वाधान में हाॅ टू मैनेज मनी एंड वी ए स्मार्ट इन्वेस्टर विषय पर एसएसएलएनटी काॅलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया.

सेमिनार में मुद्रा संचय करने के तरीके पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला.

छात्राओं से वक्ताओं ने कहा कि दुकानों में खरीदारी करते समय अगल-बगल के दुकानों में भी मूल्य का पता करके मोलभाव करना चाहिए.

मोलभाव करके खरीदारी करने से रूपये की बचत होगी.

वक्ताओं में कंज्यूमर सोसायटी के प्रणाली कामली व स्टाॅक एक्सचेंज के डाॅ. रंजन वर्मा शामिल थे.

सेमिनार में डाॅ. नीलू कुमारी, डाॅ. नकुल प्रसाद सहित एसएसएलएनटी की छात्राओं व शिक्षिकाओं ने भाग लिया.

Web Title : STUDENTS WERE LESSIONED SAVING TRICKS

Post Tags:

sslnt