City Live Special : राखियों से सजा बाजार-रिश्तों के बंधन पर महंगाई की मार

धनबाद : भाई बहन के त्योहार का प्रतीक रक्षाबंधन शनिवार को बड़ी ही सादगी से साथ मनाया जाएगा. बाजार पूर्ण रूप से सज कर तैयार हो चुके है. चारो ओर अच्छी खासी दुकान सजकर तैयार है. बच्चों को रिझाने के लिए भी जमाने के चलन के हिसाब से नई राखियों से नगर के बाजारों की दुकाने सज चुकी है लेकिन पर्व पर महंगाई की मार भी साफ नजर आ रही है.

राखियों के दामों में इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है जिससे बहनों के पर्सो पर स्नेह के दिन बोझ बढ़ना स्वाभाविक है. बाजार में एक रुपए से लेकर 300 रुपए तक राखियां बिक रही है. रक्षाबंधन का पर्व नजदीक आते ही बाजारों में रोनक छाने लगी है. महंगाई के इस दौर में रक्षाबंधन पर्व पर इसका सीधा असर साफ दिखाई दे रहा है. आवश्यक वस्तुएं इतनी महंगी हो गई है लेकिन खरीदना भी मजबूरी बन गई है.


बाजारो में उमड़ रही भीड़

पुरे शहर के हाट बाजारों में राखी का त्योहार होने के कारण अच्छी खासी भीड़ हो रही है. व्यापारियो ने अपने दुकाने सजा कर तैयार रखा है. व्यापार भी बड़ी आस के साथ अपनी दुकान सजा कर रखे हुए हैं ताकी उनकी भी त्योहार सुधर सके. एक नई खुशी साफ दिखाई दे रही है.

 

शुभ मुहूर्त मे बंधेगी राखी

धार्मिक मान्यतानुसार राखी को रक्षासूत्र भी कहा जाता है इसे लेकर अनेक कथाएं अंचल में प्रचलित है जिनके अनुसार रक्षा बंधन के दिन बहने अपने भाइयो को कलाई पर रखी बांधकर उनके स्वस्थ्य जीवन, रक्षा व लंबी आयु की कामना करती है. इस वर्ष यह पर्व अंचल में 29 अगस्तशनिवार का है रक्षा बंधन के दिन सभी घरो में शुभ मुहूर्त में बहने अपने भाइयो को कलाई पर राखी बांधने के साथ ही घर की कीमती वस्तुओं पर भी रेशम की डोर बांधेगी.

इन दिनो सोशल नेटवर्क के वाट्सएप पर एक मैसेज आम हो रहा है जिसमें शुभ मुहूर्त मे ही राखी बांधने का महत्व व अशुभ मुहूर्त में राखि बांधने से होने वाली नुकसानो को बताया गया है. खैर, जो भी हो लेकिन रक्षाबंधन का त्योहार का इंतजार बहनो को कुछ ज्यादा ही रहता है और
इस दिन वह अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर उसकी लंबी आयु की कामना करती है तो वह शुभ मुहूर्त में ही राखी बांधेगी.



नरियल की ब्रिक्री भी जोरो पर

राखी के त्योहार पर आदिवासी वर्ग द्वारा अपने रिश्तेदारो को नरियल भेंट कर अपनी परंपरा का निर्वाह किया जाता है जिसके चलते राखी पर्व पर राखी के साथ साथ नरियल की बिक्री भी जोरों पर रहती है.




Web Title : RAKHI MARKET : RELATIONSHIPS INFLATION ON BONDEXPENSIVENESS