रक्षाबंधन पर 6 बहनों को मिला भाई का साथ

धनबाद : कौन कहता है सिर्फ खून के रिश्ते ही अपने होते, भावनाओं से बना रिश्ता उन सब से कही ऊपर होता है हम बात कर रहे उस झा परिवार की, जंहा 6 बहनों को 1 भाई और एक माँ को उसका बेटा मिल गया.

पिता की कमी के साथ बचपन से ही एक भाई की कमी से सारी बहनो का दिल रो उठता था. पर कहा गया है की नियति और ऊपर वाले के आगे किसी की नही, भगवान ने पिछले 3 साल पहले विक्रम वर्मा को इस परिवार से मिलवाया था.

साधारण सी दोस्ती कब अपनापन में बदल गया पता नहीं चला. हर वर्ष जहाँ सारी बहने रक्षाबंधन आने पर मायुस रहती थी अब उन्हें एक भाई मिल चुका है.

विक्रम का कहना है की बस हमेशा कोशिश यही रहती की दिल से ये पवित्र रिश्ता पूरी उम्र निभाऊं, बहनो के लिए उनका रक्षक भाई, और यशोदा जैसे माँ के लिए उनके सभी दुःख सुख में साथ मे खड़ा रहूँ.

 

Web Title : RAKSHABANDHAN GOT 6 SISTERS WITH BROTHER