विश्व विकलांग दिवस पर निकाली गई रैली

धनबाद : विश्व विकलांग दिवस के मौके पर धनबाद जिले के विभिन्न स्थानो में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. रोटरी क्लब द्वारा संचालित धनबाद के बेकरबांध स्थित मूक बधिर बच्चों का विद्यालय जीवन ज्योति से विकलांग बच्चों की रैली निकाली गयी, रैली को धनबाद के उपायुक्त कृपानन्द झा ने झंडी दिखाकर रवाना किया.

रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा विकलांगों को ट्राई सायकिल प्रदान किया गया. वहीँ सरायढेला स्थित जीवन रेखा मेडिकल द्वारा भी विकलांगो को ट्राई साईकिल एवं वैशाखी दी गयी. धनबाद के उपायुक्त कृपानन्द झा ने कहा की विकलांगों की सहायता के लिए सभी सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए तभी विकलांग एक सामान्य जीवन जी पायंगे.

Web Title : RALLY TOOKOUT ON WORLD DISABLED DAY