गरीब बच्चो की मदद के समाधान संस्था ने बेचे हेलमेट

धनबाद : वैसे मेधावी गरीब छात्र जो पैसे की किल्लत के वजह से पढाई नहीं कर पाते हैं उन्हें आर्थिक रूप से मदद करने के लिए धनबाद की समाधान नामक संस्था ने पैसे इक्कठा करने की नयी तरकीब निकाली है, समाधान संस्था, धनबाद पुलिस की मदद से बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को फाइन के रूप में उन्हें हेलमेट की लेने की सलाह दे रहें हैं.

इसके लिए संस्था के सदस्य कई हेलमेट लेकर रोड पर पुलिस के साथ खड़े हुए. पुलिस बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले को रोककर उन्हें फाइन के रूप में हेलमेट की खरीदारी करवा रहें हैं. वहीँ संस्था के सदस्य चन्दन सिंह ने कहा की हेलमेट बेचने से जो पैसे आएंगे उसे गरीब मेधावी छात्रों की पढाई में लगायी जाएगी.

Web Title : SAMADHAN ORGANIZATION SOLD HELMET