पहला कदम के दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

धनबाद : धनसार स्थिति दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में समाजसेवी लीना ओझा ने अपने सुपुत्र धैर्य ओझा का जन्मदिन दिव्यांग बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया.

साथ ही शारीरिक रूप से अपंग शुभम् कुमार का भी जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लीना जी ने बच्चों को स्वादिष्ट पाव भाजी, कोल्ड ड्रिंक, चॉकलेट्स तथा पेन दिये. बच्चों को केक खिलाया गया.

इस  अवसर पर सन्नी कुमार तथा प्रिया ने भी बच्चों को चिप्स तथा चॉकलेट बांटे. बच्चों ने गीत तथा रंगारंग डांस प्रस्तुत किया.

 

Web Title : BIRTHDAY CELEBRATED WITH THE FIRST STEP OF DIVYANG CHILDREN