गोविंदपुर जीटी रोड में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला

धनबाद : गोविंदपुर जीटी रोड में ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.

बताया जा रहा है की युवक निरसा चापापुर का रहने वाला था. युवक का नाम गोपाल बताया जा रहा है. लोगो की माने तो गोपाल बैंक से पैसे निकालकर घर की और जा रहा था इसी क्रम में ट्रक ने उसके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी और युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया.

घटना की सुचना पाकर मौके पर पुलिस पंहुची. युवक के पास से एक बैंक पासबुक और पैसे मिले जिसे पुलिस ने जब्त किया है.  

Web Title : TRUCK IN GOVINDPUR GT ROAD CRUSHED MOTORCYCLE RIDERS

Post Tags:

Road crushed