मारवाड़ी युवा मंच की ओर से कराया गया रानी सती

निरसा : मारवाड़ी युवा मंच निरसा शाखा के तत्वावधान में सोमवार को भादों अमावस्या के अवसर पर रानी सती का तृतीय मंगलपाठ का आयोजन अग्रसेन भवन निरसा में किया गया. उक्त अवसर पर 101 महिलाओं ने रानी सती दादीजी का मंगलपाठ किया. उक्त अवसर पर भजन गायक राधेश्याम अग्रवाल व सुरेन्द्र गोयेल व्दारा एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

उक्त अवसर पर रानी सती दादीजी का भव्य दरवार सजाया गया था. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल खेडिया, बिक्की गोयेल, श्यामबिहारी खरकिया, गोपाल अग्रवाल, अखिल गोयेल, मुकेश तायल, मधु गोयेल, पिंकी तायल सहित अन्य की भूमिका रही.

 

Web Title : RANI SATI MANGALGPATH ​​ORGANISED BY MARWARI YUVA MANCH