नवरात्र के पांचवी संध्या पर गुजराती स्कूल में रास गरबा

धनबाद : मेघना करती वादड़ी ने अमृत छे वरसाद, गरबो लय ने आवो माड़ी नोरता नी छे रात.... इस पारंपारिक धीमे गति के गरबा गीत से करबला रोड गुजराती स्कूल में नवरात्र की पांचवी संध्या पर रास गरबा आरंभ किया गया. इसके बाद गरबा करने वाली महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ती गयी, साथ में गरबा गीत और कालिंदी म्युजिकल ग्रुप की गति भी तेज होती गई.

गरबा चौक बच्चियों, युवतियों और महिलाओं से खचाखच भरने लगा. नवरात्र की पांचवी संध्या पर भीड़ इतनी बढ़ गई कि दो-तीन सर्किल बनाकर गरबा लिया गया.

नमिता परमार, सोनल अंबानी और योगेश व्यास के स्वर ने गरबा चौक का माहौल रोमांचित कर दिया. पारंपारिक गुजराती गरबा - आज मंदिरये मनोरथ थाय....गरबो गुंजे मंगल वरसाय, अम्बा बहुचर ने बेलड़ी झूले हिंडोड़ा खाट....,जैसे मध्यम ताल के गरबा में महिलाएं खूब झूम उठी.

इन गरबा गीत पर महिलाओं ने पारंपारिक तीन ताली के गरबा किए. तेज गति के गरबा - जय हो जय मारी रांदल भवानी माँ.... और आशो ते मास नी आजवाड़ी रात मा चन्द्र चड्यो आकाश, माड़ी मारी रमवा ने आवो गरबा गीत महिलाएं ग्रुप बनाकर छकड़ी गरबा करने लगी.

गरबा लेने वालों में समृद्धि वोरा, वंशिका यादव, तृप्ति पण्डया, हर्षिता पटेल, रिद्धि व्यास, नमशवी राठोर जैसी बच्चियों से लेकर प्रिति त्रिवेदी, बबीना चावड़ा, अर्चना रावल के साथ-साथ 83 वर्षीय चंपाबेन टांक ने भी झूमकर गरबा लिया.आज इनर व्हील क्लब की ओर हेयर स्टाइल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.

क्लब की ओर से अध्यक्ष मिनाक्षी खेमका, उपाध्यक्ष सोनु जैन, समिता परमार, लता चावड़ा, दक्षा ठक्कर उपस्थित थी. शुक्रवार 7 अक्टूबर को श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज महिला मंडल द्वारा गुजराती स्कूल में रास गरबा का आयोजन किया जाएगा. इसमें गरबा लेने वालों को विविध श्रेणी में उपहार भी दिया जाएगा.

इसी दिन बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस, बेस्ट गरबा, सिनीयर सिटिजन इत्यादि का पुरस्कार भी दिया जाएगा. 9 अक्टूबर महाअष्टमी के दिन माँ अम्बे के चौक में अम्बाजी (गुजरात) की पारंपारिक विधी से हवन किया जाएगा. इसी दिन संध्या 4.30 बजे हवन में नारियल होमा जाएगा.

कार्यक्रम को सफल बनाने में भुजंगी पण्डया, दुलेराय चावड़ा, शैलेश रावल, जयेश याज्ञनिक, दीपक रावल, महेन्द्र राठोड़, रमेश राठेड़, उमंग चावड़ा, अभिमन्यु कुमार, वरूण सामराणी, निखिल चावड़ा, युग चावड़ा, मनुबेन चावड़ा, समिता परमार, अर्चना रावल, प्रवीन चावड़ा सहित समिति के सभी सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा.

Web Title : RAS GARBA AT GUJRATI SCHOOL