रंगारंग रास गरबा से संपन्न हुआ रामापीर जन्मोत्सव

धनबाद : शास्त्री नगर के श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज में श्री श्री रामापीर जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित रास गरबा कार्यक्रम से शारदीय नवरात्र का आगाज हुआ. कार्यक्रम में सोना रावल के झूमो झूमो, घूमो घूमो, आज माँ नो गरबो घूमे छे...., चामुंडा मा अम्बा जोया, आबु मा अम्बा जोया हे....., ईंधणा विणवा गई ती हूँ तो.... गरबा गीत पर महिलाओं ने झूम कर गरबा किया.

दो घंटे के गरबा कार्यक्रम में सोना के जोड़े रे जो राम...., परी हूँ मैं....., उडी उडी जा ने पंखिड़ा तू उडी जा ने पावागढ़ रे...., चकदूम चकदूम चकडोण चाले, आजे रोकड़ा ने उधार काले तथा नोरता नी रात आवी, सखियों नो साथ लावी, चालो ने रमिये रास.... गरबा गीत से पूरा माहौल माँ अम्बे के भाव में डूब गया.

सोना के साथ नमिता परमार के लाल लाल लाल माँ नी चुंदड़ी छे लाल.... तथा निशा अंबानी एवं सोनल अंबानी के माँड़ी महिसागरे वागे ढोल... गरबा गीत तथा दीपक सिंह, इन्द्रनील मित्रा एवं बाबना के संगीत ने सभी को खूब झूमाया.

महिलाओं ने गरबा गीत पर गरबा रास, हुडो तथा छकड़ी रास किया. रास गरबा के बाद रामापीर बापा की आरती की गई तथा उनकी प्रिय फाडा लापसी का भोग लगाया गया. तत्पश्चात बापा के हजारों भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया.

रामापीर बापा के जन्मोत्सव में धनबाद के अलावा कतरास, झरिया, सिन्दरी, चास, बोकारो, आसनसोल, सितारामपुर, रानीगंज, दुर्गापूर से भक्त पधारे थे. सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, भाजपा जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, हरिप्रकाश लाटा ने भी बापा का महाप्रसाद ग्रहण किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के किरिट चौहान, नरेश चावड़ा, पियुष वेगड़, सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, जयंत टांक, किरण चावड़ा, रश्मि चौहान, रोहिनी चौहान, मोहित चावड़ा, योगेश जोशी, बबीना चावड़ा, चंदन चावड़ा, निता वेगड़, निरुपमा चौहान, तरुण राठोड़, लक्ष्मीकांत चावड़ा, निलेश चौहान, नटवरलाल परमार, धीरेश परमार, निलेश ठक्कर, कमल चौहान, अमृतलाल टांक, किशोर परमार, कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज युवा मंडल, कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज महिला मंडल का सराहनीय योगदान रहा.

Web Title : RAS GARBA CONCLUDED ON RAMAPIR BIRTH ANNIVERSARY