शहादत पर याद किये गए शहीद पुलिस कप्तान रंधीर वर्मा

धनबाद : अमर शहीद व अशोक चक्र से सम्मानित धनबाद के जांबाज पुलिस कप्तान रणधीर वर्मा की 26वीं शहादत दिवस पर उन्हें श्रधांजलि दी गई.

इस मौके पर समाज के बुद्धिजीवि उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुवात रणधीर वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया.

इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया और रणधीर वर्मा के शहादत को याद किया गया.

बता दे की 3 जनवरी 1991 में बैंक ऑफ इंडिया की हीरापुर शाखा को लूटने पहुंचे लुटेरों पर आईपीएस रणधीर प्रसाद वर्मा अकेले भारी पड़े थे. उन्होंने तीन में से दो लुटेरों को मार गिराया था.

हालांकि इस दौरान वे शहीद हो गए थे. लेकिन उन्होंने बैंक में मौजूद कई लोगों की जान बचाई थी. उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था.

Web Title : REMEMBER THE MARTYRDOM WERE MARTYRED POLICE CAPTAIN RANDHIR VERMA