बिरसा मुंडा पार्क के सुखी झाड़ियो में आग लगने से अफरातफरी

धनबाद : धनबाद के बिरसा मुंडा पार्क में उस समय अफरातफरी मच गई जब लोगो को मालूम चला की झाड़ियों में आग लग गई है.

झाड़ियाँ सुखी होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी. जिसके बाद बिरसा मुंडा पार्क के मेनेजर निवास कुमकार ने इसकी सुचना फायर ब्रिगेड को दी.

आनन् फानन में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुची और आग पर काबू कर पाया गया. इससे इनकार नहीं किया जा सकता था की अगर आग पर जल्द काबू नहीं किया जाता तो एक बड़ी घटना हो सकती थी.

Web Title : BIRSA MUNDA PARK SCRUB FIRE PANIC