20वीं पुण्यतिथी पर याद किए गये मणीन्द्र नाथ मंडल

धनबाद : झाऱखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता स्व. मणीन्द्र नाथ मंडल को उनकी 20वी पूण्य तिथी पर याद किया गया.

शुक्रवार को उनकी पुण्यतिथी पर स्टील गेट पर स्थित उनके समाधी स्थल पर पार्टी के वरीष्ठ नेता व टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, रेखा मंडल, पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, रति लाल टुड्डू, देबू महतो, निलेश टुडू, पिंकी सिंह सहित पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर समाधी स्थल पर पुष्प अर्पण कर स्व. मंडल को श्राद्धांजलि दिया.

 

Web Title : REMEMBERED LET MNINDRA NATH MANDAL ON 20TH DEATH ANNIVERSARY