पीएमसीएच में जल्द शुरू होगा नेटल केयर यूनिट

धनबाद : पीएमसीएच में सिक नियो नेटल केयर यूनिट (एसएनसीयू) जल्द शुरू होगा. इस यूनिट के शुरू होने से बीमार नवजात बच्चों के इलाज की सुविधा में इजाफा होगा. एसएनसीयू यूनिट यूनिसेफ द्वारा संचालित होगा. इसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ विशेष रूप से प्रशिक्षित नर्स स्वास्थ्य कर्मचारी उपलब्ध होंगे.

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इस यूनिट के लिए पांच नर्स दिल्ली से ट्रेनिंग लेकर लौट आई हैं. यूनिट के लिए जरुरी सभी उपकरण शीघ्र पीएमसीएच पहुंचने की संभावना है. उपकरणों को इंस्टाल करने के बाद यूनिट शुरू कर दी जाएगी. चिकित्सकों की मानें तो इस यूनिट में कम वजन के नवजात बच्चों के देखभाल हो सकेगी.

जन्म से ही गंभीर बीमारी का इलाज यहां हो पाएगा. इस यूनिट में 24 घंटे डॉक्टरों की सुविधा भी होगी. यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक नंद जी दूबे ने बताया कि अस्पताल में इस यूनिट के लिए भवन तैयार है. केवल उपकरण लगना बाकी है.

Web Title : NATAL CARE UNIT START SOON AT PMCH