गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूलो, पंचायत भवनों सरकारी कार्यालयों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा झंडा फहराया गया.

क्षेत्र के कृषि बाजार में एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव, बरवाअड्डा थाना में थाना प्रभरी उमेश कुमार ठाकुर दामकारा-बरवा पंचायत भवन में मुखिया जोबारानी महतो, उदयपुर में मुखिया निर्मला देवी, पंडुकी में मुखिया खेमनारायण सिंह, किसान चौक में टाइगर फोर्स के जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह, बिराजपुर पैक्स में प्रबंधक सुब्रत सिंह चैधरी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रधानाध्यापक जयंत कुमार, सर्वमंगला नर्सिंग होम में डॉ. सर्वमंगला प्रसाद, ओम साई नर्सिंग होम एवं विभिन्न सरकारी स्कूलों में झंडोतोलन किया एवं मिठाईयां बांटी.

Web Title : REPUBLIC DAY CELEBRATION AT DHANBAD