महिला से बाइक सवार ने बैग झपटा

धनबाद: पल्सर बाइक सवार दो झपटमारों ने मंगलवार दिन दहाड़े कौशल्या देवी नामक एक महिला से धनबाद थाना के समीप बैग झपट कर फरार हो गया.

बैग में करीब चार से पांच हजार रुपये और कागजात थे.

महिला कतरास की रहनेवाली है और राज बारी में आंगनबाड़ी सेविका है.

डीसी कार्यालय वह किसी काम के सि​लसिले में अपने घर से आॅटो से चली थी.

कोर्ट मोड़ के पास आॅटो से उतरकर सड़क के रास्ते डीसी कार्यालय जाने के लिए जैसे ही वह धनबाद थाना के पास पहुंची बाइक सवार दो लोगों ने कंधे में टंगे बैग को झपट कर फरार हो गया.

बैग छिने जाने से वह सड़क पर गिर पड़ी जिससे उन्हें हाथ में चोट लगी.

मामला दर्ज कराने के लिए वह धनबाद महिला थाना गई थी.  

   -

Web Title : BIKERS SNATCHED PURSE OF A WOMAN