उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ आस्था का महापर्व छठ संपन्न

धनबाद  : उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का आज समापन हो गया. सुबह व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस मौके पर घाटों में भारी भीड़ देखी गयी.

छठव्रती अपने घरों से अर्घ देने के लिए सुबह ही घाटों की तरफ चल दिये थे. सूर्योदय से पहले ही व्रतियों ने जलाशयों में प्रवेश किया और भगवान सूर्य की उपासना करने लगी.

जैसे ही उदयमान सूर्य के आगमन से पूर्व सूर्य की लालिमा छाने लगी व्रतियों ने तालाब किनारे पानी में खडे होकर उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य देना शुरू कर दिया.

दूसरा अर्ध्य देने के साथ ही व्रतियों का छत्तीस घंटे का उपवास भी समाप्त हो गया जिसके बाद उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया और धीरे-धीरे अपने घरों की तरफ लौटने लगे.

इससे पहले व्रतियों ने कल शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया था. कल शाम से ही धनबाद के सभी घाटों का माहौल भक्तिमय बना हुआ था.

सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से भी छठ पर्व को देखते हुए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए थे. धनबाद के कई घाटों पर पुलिस और मेडिकल टीम के साथ डॉक्टर तथा एक गोताखोर की तैनाती की गई थी.

Web Title : RISING SUN WATER WITH TO MAKAR FAITH ENDOWED CHHATH