राजगंज में भीषण सड़क हादसा, जा सकती थी कई जानें

राजगंज : शनिवार तो राजगंज के लिए कई वर्षो से काल का दिन रहा है. बीते शनिवार को भी सुबह सुबह राजगंज बाजार के मोड़ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ.

जिसमे बरवाअड्डा की और से आ रही मालवाहक 207 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

 

कैसे हुई घटना

बताया जा रहा है की बरवाअड्डा की और से आ रही मालवाहक 207 संख्या JH 02 F 6652 कतरास रोड की तरफ मूड रहे बारूद से भरे ट्रक से जा कर टकरा गई.

जिससे ट्रक का एक्सल टूट गया और ट्रक सड़क के बीचो बीच खड़ी हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की मालवाहक के परखच्चे उड़ गए.

उसकी जोरदार आवाज सुन आस पास के लोग वह पहुंचे तो उन्होंने मालवाहक में फसे ड्राइवर व खलासी को बहार निकला.

आश्चर्य की बात यह है की इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी चालक को मामूली चोटे ही आई.

 

जा सकती थी कई जाने

टक्कर के वक्त बारिस हो रही थी इस कारण शनिवार का दिन होने के बाद भी बाजार में लोग नहीं थे.

अगर यह घटना कुछ देर बाद शनिवार को लगने वाली हटिया के बाद होती तो कई लोगो की जाने जा सकती थी.

 

अज्ञात वाहन ने मारी ऑटो को टक्कर

शनिवार को ही उसी जगह एक ऑटो को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे उसमे सवार कई लोग घायल हो गए.

बताया जा रहा है घटना दोपहर के समय की है उस वक्त भी बारिस हो रही थी इस कारण बाजार में भीड़ नहीं थी. अगर बाजार में भीड़ होती तो बड़ी घटना घट सकती थी.

 

अतिक्रमण हटाना सही

यही कारन है की शांति समिति की बैठक में राजगंज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो ने राजगंज को अतिक्रमण मुक्त करने की थानेदार से गुहार लगाई थी.

Web Title : ROAD ACCIDENT AT RAJGANJ